Nick vujicic की बेहद प्रेणादायक जीवनी

No Comments
Nick vujicic biography in hindi

Nick vujicic Biography in Hindi  निक वुजिसिक जीवनी


दोस्तों अगर हमारे जीवन मे कुछ गलत होता है या कुछ कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, तो हम सोचते है कि ऐसा हमारे साथ ही क्यों होता है? हम अपनी किस्मत को दोष देते है।हम समस्याओं का सामना किए बिना उससे हार मान लेते है। अगर आप भी ऐसा सोचते है तो यह पोस्ट आपका जीवन के प्रति नजरिया  बदल देगी।


दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है,की यदि आपके हाथ या पैर न हो तो? क्या आप बिना हाथ और पैर के जी सकते है? ऐसा सोच ने में भी डर लगता है।लेकिन ऑस्ट्रेलिया के निवासी निक वुजिसिक साथ जन्म से ही कुछ ऐसा हुआ। आइये जानते है निक की संघर्षमय जीवन की कहानी।

Nick vujicic biography in hindi
Source image

Inspiring life story of Nick Vujicic निक वुजिसिक का प्रेणादायक जीवन



  • निक का जन्म 4 दिसम्बर 1982 को मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया में हुआ। Tetra amelia बीमारी के कारण गर्भ में उनका हाथ और पैर का विकास नही हो सका।
  • डॉक्टरों के बहुत प्रयास करने के बाद भी इस समस्या को दूर नही किया जा सका।
Nick vujicic biography in hindi
Source image

  • बचपन मे निक ने मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत संघर्ष किया।शुरुआत में उनके माता पिता को कई परिशानियो का सामना करना पड़ा।हाथ और पैर न होने की वजह से उन्हें सामान्य स्कूल में पड़ने की अनुमति भी नही थी।
  • वे अपने इस परिस्थिति से इतने निराश हो गए थे कि दस साल की उम्र में उन्होंने आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी।
  • निक अन्य बच्चों की तुलना में काफी अलग था।निक लगातार सोचता था कि अपने जीवन का उद्देश्य क्या है।लेकिन एक लेख पड़कर उनका जीवन के प्रति नजरिया पूरी तरह से बदल गया। यह लेख "एक विकलांग व्यक्ति की अपनी विकलांगता से जंग और उसपर विजय" पर था।
  • फिर निक ने अपनी कमी को ही अपनी खासियत बनाने की सोची और महेज 17 साल की उम्र में Life without limb संस्था की स्थापना की।निक की बोलने की क्षमता और जीवन को सही तरीके से समझने के  सिद्धान्त  का बहुत लोगों पर असर होने लगा।
  • वे लगभग 20 साल की उम्र Motivational speaker बन गए। उन्होंने 60 देशों में प्रवास कीया और लाखों लोगों को जीवन मे दुःख से लड़ने की प्रेरणा दी।
  • निक को दुनिया भर में एक प्रभवशाली प्रवक्ता के रूप में जाना जाने लगा। निक के दुनिया भर में करोड़ों followers है। 

Carrer करियर

  • उन्होंने Queensland में 'Griffith University' से Bachelor's Degree in accounting and financial planning में उपाधि हासिल की।
  • जब निक 17 साल के हुए, उसने अपने चर्च समूह में भाषण देना शुरू किया।एक वक्ता के रूप में, वह मुख्य रूप से स्कूल के बच्चे,युवा वयस्कों और कामकाजी पेशेवरों को संबोधित करते है।उन्होंने दुनियाभर के विविध चर्चो में संबोधित किया,क्योंकि उनका मानना है कि ईसा मसीह उससे प्यार करते है। 
  • 2008 में निक ने अमेरिका के एक TV Show 20/20 के लिए Interview दिया। 2009 में निक 'The butterfly circus' इस Short film में काम किया।इस film को कई Award मिले।
  • 2010 में निक ने "Life without limits: Inspiration for a ridiculously good life" नाम की किताब लिखी। अब तक वे 7 किताब लिख चुके है।

Awards and Achievements पुरस्कार और उपलब्धिया


  • निक के दॄढ संकल्प और साहस ने दुनिया को प्रभावित किया,औऱ उन्हें 1990 में "ऑस्ट्रेलिया युवा नागरिक पुरस्कार" से सम्मानित किया गया।
  • वे 2005 में "Young Australian of the year" के दावेदार रहे।
  • उन्हें "The butterfly circus"  short film के लिए 'Best Actor in short film award' मिला।

Personal life निजी जीवन

निक ने 2012 में kanae miyahara से शादी कर ली और उन्हें एक पुत्र भी है।

अगर आपको नीक वुजिसिक की प्रेरणादायक कहानी अच्छी लगी तो कृपया comments करे और share जरूर करें।
Thanks for reading

यह भी पड़िए:




Next PostNewer Post Previous PostOlder Post Home

0 comments

Post a Comment